ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अकसर ही वो ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसमें देखकर उनके फैंस काफी मनोरंजन होता रहता है। एक बार फिर से उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।वॉर्नर बॉलीवुड और भारतीय साउथ फिल्मों के काफी बड़े फैन हैं। उन्हें कई बार भारतीय फिल्मों के हीरो की नकल या गानों पर डांस करते हुए देखा गया है। एक बार फिर से उन्होंने हिट तेलुगु फिल्म डीजे टिल्लू के एक सीन पर हीरो की जगह खुद का चेहरा लगाकर वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वॉर्नर हीरो की जगह खुद नाई की दुकान पर बैठै दिखाई दे रहे हैं। वीडियो साझा कर उन्होंने फैंस को गेस करने के लिए कहा है। View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर के इस पोस्ट पर उनके फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस को वॉर्नर का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो कमेंट्स सेक्शन में इसे जबरदस्त बता रहे हैं। एक फैन का कहना है कि पुष्पा फिल्म के पार्ट टू में वॉर्नर को हीरो का रोल करना चाहिए। वहीं एक और फैन ने कहा कि वॉर्नर को भारत की नागरिकता ले लेनी चाहिए आपका यहां स्वागत किया जाएगा।इससे पहले भी वॉर्नर साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की चेहरे की जगह अपना चेहरा फिक्स कर पोस्ट डाल चुके हैं। वहीं, वॉर्नर को उनके डायलाग झुकेगा नहीं को कॉपी करते हुए भी देखा गया था। इससे पहले के पोस्ट में वॉर्नर ने अपनी बेटी और परिवार के साथ तस्वीरें साझा की थी।बता दें, डेविड वॉर्नर इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे और बल्ले से प्रदर्शन औसत ही रहा था। ऑस्ट्रेलिया इस बार सुपर 12 से ही बाहर हो गई थी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इसके बाद से ही उनके फैंस वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाने की मांगे कर रहे हैं।