David Warner 10th Marriage Anniversary Instagram Post ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। वॉर्नर ने दिल्ली की टीम के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और फिर 2014 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे। इसके बाद, 2022 से 2024 तक वह फिर से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े। उन्होंने लंबे समय तक लीग में अपना जलवा दिखाया। आज का दिन यानी 4 अप्रैल डेविड वॉर्नर के लिए खास है, क्योंकि उनकी शादी को दस साल पूरे हो गए हैं। वॉर्नर की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। उनकी और कैंडिस की लव स्टोरी ट्विटर से शुरू हुई थी और 2015 में शादी करने से पहले ही माता-पिता बन गए थे। आज के इस खास मौके पर डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ से उन तमाम गलतियों के लिए माफी मांगी जिसे वो हर रोज करते हैं। इसी के साथ उन्होंने प्यार भरे पोस्ट के साथ अपनी वाइफ को एनिवर्सरी विश की।डेविड वॉर्नर ने शादी की 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर शेयर की प्यार भरी पोस्टएनिवर्सरी के खास मौके पर डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी और कैंडिस के खुशनुमा पल की तमाम तस्वीरों शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्यार, हंसी और ढेर सारी मस्ती से भरा एक दशक। उतार-चढ़ाव के बीच हमने एक ऐसी जिंदगी बनाई है जो प्यारी यादों, अंदरूनी चुटकुलों और एक-दूसरे के लिए समर्थन से भरी हुई है। तुम हमेशा से ही मेरी चट्टान रही हो। मेरी पत्नी, मेरी जीवनसाथी और मेरी सबसे बड़ी खुशी होने के लिए धन्यवाद। View this post on Instagram Instagram Postअपनी गलतियों की माफी मांगते हुए उसे सुधारने का किया वादावॉर्नर ने आगे लिखा कि 10वीं सालगिरह मुबारक हो, मेरा प्यार! साथ में खुशियों के कई और साल! तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इसके बाद वह मजेदार अंदाज में अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए और उसे सुधारने का आग्रह करते हुए लिखते हैं कि ओह और एक दिन मैं टॉयलेट सीट लगाना सीख जाऊंगा, अपने मोजे और अंडरवियर सही दराज में रखना सीख जाऊंगा, अपनी शर्ट टांगना सीख जाऊंगा। अपने जूते शू रैक में रखना सीख जाऊंगा। अपने कपड़े फर्श से उठाना सीख जाऊंगा, बिस्तर बनाना सीख जाऊंगा, सही तरीके से वैक्यूम करना सीख जाऊंगा और अगर आप चीजों को वहीं छोड़ दें जहां मैंने उन्हें छोड़ा था तो उपरोक्त सभी के बारे में बात करने की जरूरत नहीं होगी। वॉर्नर ने इन बातों के साथ आखिरी में हंसने वाली और लव इमोजी इस्तेमाल की। फैंस उन्हें इस पल की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।