पिछले कुछ महीनों से सभी टीमें हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त थीं। इसी वजह से सभी टीमें टी20 मुकाबले खेलने में जुटी हुई थीं लेकिन टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है। दर्शकों को भी लम्बे समय बाद टेस्ट क्रिकेट देखने को मिलेगा। इसी चीज़ को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी उत्साहित नजर आये। अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है।दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले टेस्ट का आगाज कल से पर्थ में होगा। इस टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। वॉर्नर ने मैच से पहले इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू टेस्ट वाली कैप और नई कैप को एक साथ रखकर एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।तस्वीर को साझा करते हुए धाकड़ बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,साल का सबसे अच्छा समय। View this post on Instagram Instagram Postशानदार फॉर्म में चल रहे हैं डेविड वॉर्नरटी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल में खेली गई वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। सीरीज के तीन मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 69.33 की शानदार औसत से 208 रन बनाये।इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला। इस उम्दा प्रदर्शन के लिए वॉर्नर को मैन ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया था। आने वाले अगले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया को अब टेस्ट क्रिकेट खेलना है और वॉर्नर टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे।