David Warner instagram post: ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके दिग्गज डेविड वॉर्नर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था और फिर जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस खिलाड़ी का करियर काफी सफल रहा। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने कैंडिस को काफी समय तक डेट करने के बाद 2015 में उनसे शादी की थी। इन दोनों की तीन बेटियां भी हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से भी खास सवाल पूछा।डेविड वॉर्नर ने फैंस से पूछा खास सवालडेविड वॉर्नर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी छोटी बेटी इसला टीवी पर आमिर खान की एक फिल्म के गाने 'बम बम भोले मस्ती में डोले' को देख रही होती है। वीडियो के साथ वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा कि इसला ने इसे खूब सुना और देखा है। क्या आप कृपया मुझे बता सकते हैं कि यह क्या है?? View this post on Instagram Instagram Postउनके इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर बता रहे हैं कि यह गाना 'तारे जमीन पर' फिल्म का है। साथ ही कुछ फैंस उन्हें इस मूवी को देखने की सलाह भी दे रहे हैं। बता दें कि आमिर खान और दर्शील सफारी के अभिनय वाली यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसमें एक टीचर और छात्र की कहानी दर्शाई गई है।डेविड वॉर्नर के पोस्ट पर आए कमेंट (photo credit: instaram/davidwarner31)बता दें कि डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इसका उदाहरण 2018 में देखने को मिला था। दरअसल, वॉर्नर के ऊपर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। उस दौरान उनकी पत्नी कैंडिस ने उनका साथ दिया था। इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी अलग है। ये दोनों ट्विटर के जरिए एक-दूसरे से रूबरू हुए थे। कैंडिस एक लाइफ सेवर के रूप में कार्य करती हैं और मशहूर मॉडल भी हैं।