ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फेमस गान स्वैग से सोलो पर खास वीडियो बनाया और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के समय में सोशल मीडिया खासकर टिकटॉक पर काफी एक्टिव है और वो मजेदार वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपने गाने का एक हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की थी। सलमान खान का यह गाना एक कुछ महीनों पहले एक सॉफ्ट ड्रिंक के प्रमोशन के लिए आया था, जिसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। अब डेविड वॉर्नर ने भी वैसे ही वीडियो बनाया और लोगों से अपील भी की है। डेविड वॉर्नर ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, "सलाम नमस्ते करने में ही स्वैग है। #swagsesolo #swagstepchallenge #socialdistancing, उन्होंने यह हैशटैग भी दिए। View this post on Instagram Salaam namaste karne mein hi swag hai! @pepsiindia #swagsesolo #swagstepchallenge #socialdistancing A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Jun 1, 2020 at 4:56am PDTडेविड वॉर्नर ने एक वीडियो धनुश के फेमस सॉन्ग पर भी बनायाआपको पता ही है कि डेविड वॉर्नर लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और शानदार वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में धनुश द्वारा गाए गए ब्लॉकबस्टर सॉन्ग कोलावेरी डी पर एक वीडियो बनाया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "इस तरह मैं ट्रेनिंग के लिए पहले दिन तैयार हो रहा हूं। काश यह इतना ही आसान होता। वॉर्नर की इस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक कोलावेरी डी ही बज रहा था। View this post on Instagram This is how I got ready for my first day back at training😂 wish it was this easy!! #trending #challenge #fun #mondaymotivation A post shared by David Warner (@davidwarner31) on Jun 1, 2020 at 3:39am PDTआईपीएल में डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और वो टीम की कप्तानी भी करते हैं। वो वहां पर काफी प्रसिद्ध हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। वॉर्नर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तेलुगु गाने पर डांस किया और उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 के फेमस गाने बाला के ऊपर भी वॉर्नर ने डांस किया और इस वीडियो को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को हरभजन सिंह और जहीर खान ने किया ट्रोलकोरोनावायरस के कारण इस समय लॉकडाउन हो रखा है। इस समय खेल रुका हुआ है और इस समय का उपयोग डेविड वॉर्नर ने काफी बेहतरीन तरीके से किया है। यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के खिलाफ फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर माफी की हो रही मांग