'दे दो भैया बैट...', रिंकू सिंह ने अब इस भारतीय बल्लेबाज से मांगा बल्ला; इन्स्टाग्राम पर दिखी कमाल की जुगलबंदी

 रिंकू सिंह को कप्तान सूर्या से मिलेगा नया बल्ला!
रिंकू सिंह को कप्तान सूर्या से मिलेगा नया बल्ला!

Rinku Singh Suryakumar Yadav banter on Insta Stories: भारत की टी20 टीम सोमवार, 22 जुलाई को मुंबई से रवाना होकर श्रीलंका पहुंच चुकी है। हाल ही में टीम इंडिया ने नए कोच और कप्तान के नेतृत्व में अपना पहला अभ्यास शुरू किया। टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलते-मिलते रह गया लेकिन अब वह फिर से भारत की प्रमुख टी20 टीम का हिस्सा है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम रिंकू सिंह का है जोकि श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाते नजर आयेंगे। हालाँकि सीरीज शुरू होने से पहले रिंकू सिंह ने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव से नए बल्ले की गुजारिश कर दी है।

Ad

ठीक है बैट ले लेना - सूर्यकुमार यादव

दरअसल, दोनों खिलाड़ियों के बीच इन्स्टाग्राम पर स्टोरीज के जरिये बैट को लेकर काफी मजेदार बातचीत हुई। रिंकू सिंह ने भारतीय कप्तान के साथ एक इन्स्टा स्टोरी साझा की जिसमें दोनों बल्लेबाज श्रीलंका एयरपोर्ट पर लैंड होकर होटल की तरफ जा रहे होते हैं। सूर्या ने रिंकू कि ये स्टोरी देखी और उन्होंने भी इस पर कैप्शन लिखते हुए दर्शकों के साथ साझा कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि, 'ठीक है बैट ले लेना' और उन्होंने हंसते हुए की एक इमोजी भी लगाईं। कुछ समय बाद रिंकू सिंह ने उसी स्टोरी को शेयर किया और लिखा कि, 'दे दो भैया बैट।'

आपको बता दें कि रिंकू सिंह और उनके बैट लेने के चर्चे पिछले आईपीएल से काफी वायरल हुए जब उन्होंने भारत के पूर्व टी20 बल्लेबाज विराट कोहली से एक नया बल्ला मांगने की कोशिश की थी। केकेआर और आरसीबी के मैच से पहले रिंकू सिंह ने विराट कोहली से मुलाकात की और बताया कि उनके द्वारा दिया गया पिछला बल्ला टूट गया है, इसलिए एक और बल्ला दे दीजिये। जिसपर विराट ने भी मजेदार बयान दिया कि पहले भी तू कई बैट ले गया और तेरी बैट ले जाने से बाद में मेरी हालत खराब होती है। इस वीडियो में रिंकू सिंह लगातार बैट लेने की गुजारिश करते रहे लेकिन उन्हें बैट नहीं मिला। हालांकि आईपीएल खत्म होते-होते विराट ने से उनको बल्ला मिल गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications