3 Indians in 2 crore base price who may go unsold in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को होने वाला है। इस बार की नीलामी में सभी टीमें मिलकर 200 से अधिक खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल करने वाली हैं। 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। तमाम भारतीय दिग्गज भी इस बार नीलामी में दिखाई देंगे। एक नजर उन तीन भारतीयों पर जिन्होंने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी है, लेकिन नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।#3 उमेश यादवदाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पिछले साल जून में टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उमेश भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 37 साल के हो चुके उमेश की अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी संभव भी नहीं दिख रही है। उमेश ने इस सीजन अब तक केवल एक ही रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला है। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए IPL खेलने वाले उमेश के पास मैच अभ्यास की कमी है। पिछले सीजन सात मैचों मे वह केवल आठ ही विकेट ले सके थे और उनकी इकॉनमी भी 10 की रही थी।#2 भुवनेश्वर कुमारउमेश की तरह ही भुवनेश्वर कुमार भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लगभग दो साल पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भुवनेश्वर को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार रिटेन भी नहीं किया है। भुवनेश्वर ने पिछले IPL सीजन में 16 मैचों में केवल 11 ही विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी भी नौ के ऊपर की रही थी।IPL के बाद केवल बीच में यूपी टी-20 लीग खेले भुवनेश्वर उस टूर्नामेंट में भी फ्लॉप ही रहे थे। बहुत अच्छी क्वालिटी के बल्लेबाजों के नहीं होने के बावजूद वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। #1 दीपक चाहरअपनी स्विंग और सटीक गेंदबाजी से चर्चा में आए दीपक चाहर का चार्म खोता दिख रहा है। चाहर पिछले कुछ सीजनों में लगातार चोट से जूझते रहे हैं। पिछले सीजन आठ मैचों में उन्हें केवल पांच ही विकेट मिले थे। इससे पहले वाले सीजन में वह 10 मैचों में केवल 13 विकेट ही ले सके थे। 2022 का सीजन वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे। चाहर का लय में नहीं होना और बार-बार चोटिल होना टीमों को उनके लिए बोली लगाने से रोकने वाला है।