दीपक चाहर ने CSK से रिलीज होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, मेगा ऑक्शन से पहले कही ये बात

Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty

Deepak Chahar on getting release ahead of IPL 2025 Mega Auction: दीपक चाहर का नाम आईपीएल में प्रमुख तेज गेंदबाजों में शुमार होता है और उनकी भूमिका चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए काफी अहम रही है। हालांकि, इस बार चेन्नई की टीम ने दीपक को रिटेन नहीं किया है और अब वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस की समस्या से परेशान रहा लेकिन अब पूरी तरह फिट हो गया है और अपनी घरेलू टीम राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहा है। दीपक ने अभी तक चारों ही मैच खेले और इस दौरान 99 ओवर की गेंदबाजी की, जो दिखता है कि वह अब अच्छी लय में हैं और फिटनेस की भी परेशानी नहीं है।

Ad

दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ की थी और तब से वह लगातार एमएस धोनी की टीम का हिस्सा रहे। उन्हें 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद, 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया लेकिन फिर उन्हें 14 करोड़ में दोबारा साइन किया था। हालांकि, इस बार चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और एमएस धोनी को ही रिटेन किया है। अन्य सभी खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया लेकिन उनमें से कुछ को जरूर दोबारा साइन कर सकती है, जिसमें दीपक चाहर भी हो सकते हैं।

रिलीज होने को लेकर दीपक चाहर ने क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने कहा:

"पिछले मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने मुझे रिटेन नहीं किया था लेकिन फिर मेरे लिए पूरी तरह प्रयास किया और वापस खरीदा। मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा, लेकिन मुझे पता है कि मेरे कौशल को अब और अधिक महत्व दिया जाएगा क्योंकि पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बनाए जा रहे हैं और यही कारण है कि टीमें 200 से अधिक बार स्कोर कर रही हैं। मैंने साबित किया है कि खेल के उस चरण में रन सीमित करने में मैं कितना मूल्यवान हो सकता हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications