दीपक चाहर को भारत की टी20 टीम में होना चाहिए था, अफगानिस्तान सीरीज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

India v Australia - T20I Series: Game 4
India v Australia - T20I Series: Game 4

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत की इस टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) का भी सेलेक्शन होना चाहिए था। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर चाहर उपलब्ध थे तो फिर उन्हें भी इस सीरीज का हिस्सा होना चाहिए था।

Ad

दीपक चाहर की अगर बात करें तो पिता के बीमारी की वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था और इसके बाद वो साउथ अफ्रीका टूर पर भी नहीं गए थे। ऐसे में ये क्लियर नहीं है कि वो अफगानिस्तान सीरीज के लिए उपलब्ध थे या नहीं। हालांकि उनका परफॉर्मेंस ओवरऑल टी20 मैचों में अच्छा रहा है।

दीपक चाहर का चयन ना होने पर मैं हैरान हूं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर दीपक चाहर उपलब्ध थे तो उन्हें टीम में जरूर लेना चाहिए था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों का चयन अफगानिस्तान सीरीज के लिए किया गया है। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान इस सीरीज के लिए सेलेक्ट किए गए हैं। दीपक चाहर को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया था लेकिन पिता के बीमारी की वजह से वो नहीं गए थे। अब उनके पिता की तबीयत ठीक है। मुझे पूरा यकीन है कि वो अब सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। मैंने उनको फोन नहीं किया है, शायद मैं करूं लेकिन वो टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं। मैं समझ सकता हूं कि बुमराह और सिराज को नहीं लिया गया लेकिन मुझे दीपक चाहर का सेलेक्शन ना होने पर हैरानी हुई है। मेरी राय में अगर दीपक चाहर उपलब्ध थे तो फिर उनका नाम टीम में होना चाहिए था।

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications