Deepak Chahar sister Malti Chahar In love: भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल मालती चाहर, जिनका क्रिकेट से भी खासा नाता है, एक तो वह मुंबई इंडियंस के प्लेयर दीपक चाहर की बहन हैं, दूसरा वह लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में बसने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबरा फैन हैं। इन दोनों वजहों से वह क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में आ जाती हैं। हालांकि, मालती चाहर इन सब के बजाय अपनी खूबसूरती से भी फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं।मालती चाहर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कई ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 2009 में मिस इंडिया का खिताब जीता। इस इवेंट को जीतने पर उन्हें काफी प्रसिद्धि और लोकप्रियता मिली। टैलेंट और खूबसूरती के दम पर मालती चाहर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। इसी कड़ी में मालती चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने प्यार में "मैल्ट" हो जाने के बारे में कहा है।किसके प्यार में "मैल्ट" हुईं दीपक चाहर की बहन मालती चाहररविवार शाम, मालती चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह एक कैट के साथ प्यार भरे पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। मालती चाहर इन साधारण और सिंपल तस्वीरों में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, मालती चाहर के कैप्शन पर नजर डालें तो वह किसी के प्यार में नजर आ रही हैं। दरअसल, मालती ने कैट का जिक्र करते हुए कैप्शन पर लिखा, "मैं कैट लवर नहीं हूं, लेकिन यहां मैं पिघल गई।" मालती और कैट का पोज भी बहुत प्यारा लग रहा है। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच, एक फैन ने मालती से रिक्वेस्ट करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "इस साल आप एक बार चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने आईपीएल में आना।"फैन का कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)आपको बता दें कि दीपक चाहर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे, जबकि आईपीएल 2025 की निलामी में दीपक चाहर मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं।