दीपक चाहर का CSK संग टूटा नाता, वाइफ और बहन हुईं इमोशनल; शेयर किया खास पोस्ट

मालती चाहर
मालती चाहर और दीपक चाहर की तस्वीर (photo credit: instagram/maltichahar,,jayab05)

Deepak Chahar Wife And Sister Emotional Post: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सभी फ्रेंजाईजी ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब बोली लगाई। जहां भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं, वही लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब मुंबई इंडियंस से खेलेंगे।

Ad

मुंबई फ्रेंचाइजी ने दो करोड़ के बेस प्राइस वाले पेसर दीपक चाहर को नीलामी में 9 करोड़ 25 लाख रुपये की तगड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। दीपक चाहर और चेन्नई का काफी पुराना नाता है, उससे भी ज्यादा खास है कि दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी का रिश्ता। चेन्नई से नाता टूटने पर दीपक चाहर ने अपना दर्द शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह धोनी को बहुत मिस करेंगे। वहीं दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी का साथ छूटने पर दीपक चाहर की वाइफ जया और बहन मालती भी इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर सीएसके का आभार जताया।

दीपक चाहर की बहन मालती ने किया इमोशनल पोस्ट

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर अक्सर उनको आईपीएल के दौरान मैदान पर चीयर करने पहुंच जाती थी। वह खुद भी महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं, ऐसे में एक लंबे समय के बाद दीपक चाहर और सीएसके का रिश्ता खत्म हुआ है, जिस पर मालती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने आईपीएल के दौरान के कई तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा "सीएसके परिवार हम आपको याद करेंगे यह सब 2018 में शुरू हुआ! और हमें सीएसके परिवार से अपार प्यार मिला! इस खूबसूरत यात्रा के 7 साल और तीन ट्रॉफी जीतने वाले पल! मैं इन सभी पलों और आप लोगों से मिले बिना शर्त प्यार को हमेशा संजोकर रखूंगी।"

Ad

दीपक चाहर की वाइफ ने CSK में अपने खास पलों को किया याद

दीपक चाहर की वाइफ जया भारद्वाज ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने दीपक चाहर और धोनी के परिवार के साथ की कई तस्वीरें पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा "स्टैंड में चीयर करने से लेकर मैदान पर प्यार का जश्न मनाने तक जहां मैंने पूरी दुनिया के सामने "हां" कहा। मेरा दिल हमेशा इस टीम से जुड़ा रहेगा। अद्भुत यादों के लिए हमेशा आभारी हूं। बता दें कि जया के लिए आईपीएल और भी ज्यादा खास है।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के लीग मैच के दौरान दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया था। दीपक चाहर ने दुबई के मैदान पर मैच के बाद जया को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। इसके बाद उन्होंने स्टैंड्स में सबके सामने जया को अंगूठी पहनाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications