Axar Patel share photo with son: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन में अब तक 8 में से 6 मैच जीते हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय लग रहा है। अक्षर पटेल अपनी टीम का माहौल बहुत हल्का करके रखते हैं, अक्षर पटेल बेहद मस्तमौला शख्सियत वाले क्रिकेटर हैं, उनके नेतृत्व में टीम अपना बेस्ट दे रही है। क्रिकेटर के साथ- साथ अक्षर पटेल परफेक्ट हसबैंड भी हैं वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी वाइफ के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं। इसी कड़ी में अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। अक्षर पटेल और उनके बेटे की इस प्यार भरी तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने भी जमकर प्यार लुटाया है। आपको दिखाते हैं कुछ क्रिकेटर्स के कमेंट्स और बेटे संग अक्षर पटेल की तस्वीर।अक्षर पटेल ने बेटे संग शेयर की प्यार भरी तस्वीरशनिवार दोपहर अक्षर पटेल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी तस्वीर में एक हल्की सी झलक दिख रही हैं, शायद वह उनकी वाइफ की है। अक्षर पटेल ने बेटे की तस्वीर तो शेयर की लेकिन बैक साइड की उन्होंने अपने बेटे के फेस रिवील नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस कप्तान की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं साथी क्रिकेटर्स भी इस तस्वीर पर प्यार जताने में पीछे नहीं रहे, मोहम्मद सिराज ने तस्वीर पर प्यार लुटाते हुए लिखा कि हाय मेरी जान नजर से बचाए (आगे नजरबट्टू की इमोजी शेयर की है) वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी शेयर की है, फैंस भी उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।क्रिकेटर्स ने लुटाया प्यार (photo credit: instagram/akshar.patel)अक्षर पटेल के साथ- साथ उनकी वाइफ मेहा भी चर्चा में बनी रहती हैं, मेहा बेहद खूबसूरत हैं और साथी ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा की शादी 26 जनवरी 2023 को गुजरात के वडोदरा में हुई थी। शादी से पहले दोनों ने एक- दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था।