Delhi Capitals Predicted Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स नई शुरुआत करती दिख रही है। दिल्ली ने हाल ही में अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। नीलामी से पहले दिल्ली ने केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब उनका ध्यान एक ऐसी टीम बनाने पर है जो आगामी सीजन में उन्हें ट्रॉफी के करीब ले जा सके। View this post on Instagram Instagram Postइसी कड़ी में आइए जानते हैं अगले सीजन कैसी हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग इलेवनIPL 2025 में ऐसी है सकती है DC की प्लेइंग इलेवनओपनिंग के लिए होंगे ये तूफानी बल्लेबाजपिछले सीजन देखने को मिला था कि जेक फ्रेजर मक्गर्क ने कितनी तूफानी बल्लेबाजी की थी। दिल्ली ने भले ही उन्हें रिलीज कर दिया है, लेकिन नीलामी में उन्हें वापस लाया जा सकता है। इसके साथ ही यदि दिल्ली ने बेन डकेट को भी खरीद लिया तो उनके पास बेहद तूफानी ओपनिंग जोड़ी हो जाएगी।मिडिल ऑर्डर भी होगा काफी मजबूतदिल्ली अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस लाने के लिए बेकरार दिख रही है। ऋषभ पंत को रिलीज किए जाने से इस बात की पुष्टि भी हो रही है कि अय्यर को लाकर उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी जाएगी। ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन ही किया गया है और वह मिडिल ऑर्डर में खुद को साबित भी कर चुके हैं। नीलामी में यदि विल जैक्स को खरीद लिया जाए तो मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत होने के साथ ही गेंदबाजी के विकल्प भी बढ़ जाएंगे।ये खिलाड़ी फिनिश करेंगेअभिषेक पोरेल ने पिछले सीजन अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी निरंतरता के साथ की थी। शायद इसीलिए उन्हें रिटेन किया गया है। अक्षर पटेल भी रिटेन हुए हैं और वह भी निचले क्रम पर आक्रामक शॉट्स लगा सकते हैं। यदि नीलामी में शार्दुल ठाकुर को खरीदा जाए तो उनका इस्तेमाल भी फिनिशर के रूप में किया जा सकता है।गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे कुलदीपकुलदीप यादव को रिटेन किया गया है जो गेंदबाजी की अगुवाई करते दिखेंगे। खलील अहमद दिल्ली के लिए भरोसेमंद रह चुके हैं। हर्षल पटेल भी सीजन दर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। नीलामी में दिल्ली इन दोनों को ही लाने की कोशिश करेगी।IPL 2025 के दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11बेन डकेट, जेक फ्रेजर मक्गर्क, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव।