Fans trolls Delhi Capitals: WPL 2025 सीजन 14 फरवरी से 15 मार्च तक चार स्थानों पर खेला जाएगा। इस साल का टूर्नामेंट पिछले सीजन के समान प्रारूप में होगा, जिसमें पांच टीमें - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स लीग एक-दूसरे का सामना करेंगी। महिला प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस टीम को खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि अभी तो महिला प्रीमियर लीग शुरू ही नहीं हुआ है, हार और जीत का कोई मामला नहीं है तो फिर डीसी की खिलाड़ियों को ट्रोल क्यों किया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों का यह वीडियो मैच प्रैक्टिस का नहीं, बल्कि डांस का है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर कसा तंज महिला प्रीमियर लीग से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे खूब शेयर किया गया है। इस वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। बादशाह के गाने 'काला चश्मा' पर सभी ने खूब ठुमके लगाए। इन खिलाड़ियों में स्टार भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी शामिल हैं। View this post on Instagram Instagram Postदिल्ली कैपिटल्स की ये सभी खिलाड़ी भले ही डब्ल्यूपीएल के आगाज से पहले मस्ती के मूड में नजर आ रही हों लेकिन फैंस ने उन्हें ट्रोल भी कर कर दिया। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "इसलिए ट्रॉफी नहीं आती इनकी," वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा, "इस बार फाइनल जीतना है, प्रैक्टिस कर लो।" एक दूसरे फैन ने कमेंट कर लिखा, "रील्स प्लेयर्स विद जीरो वर्ल्ड कप" (आगे हंसने वाली इमोजी बनाई है)।फैंस ने कमेंट कर किया ट्रोल (photo credit: instagram/delhicapitals)जाहिर है, दिल्ली कैपिटल्स के लाखों फैंस हैं जो अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं, जिसके चलते फैंस का मानना है कि क्रिकेटर्स को ये सब करने के बजाय प्रैक्टिस करनी चाहिए।