3 टीमें जो जोफ्रा आर्चर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट, एक के साथ पहले भी रहा है नाता 

England v Australia - 4th Metro Bank ODI - Source: Getty
England v Australia - 4th Metro Bank ODI - Source: Getty

3 teams who can target Jofra Archer in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को होना है। दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 574 खिलाड़ियों के शॉर्टलिस्ट किए जाने की जानकारी दी थी, जिसमें कई प्रमुख देशी-विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। हालांकि, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का नाम लिस्ट में मौजूद नहीं था लेकिन अब खबर आ रही है कि यह धाकड़ तेज गेंदबाज मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध रह सकता है। इसी वजह से उन्हें कौन सी टीम खरीदेगी, इसको लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है।

Ad

जोफ्रा आर्चर का टी20 रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है और उन्होंने आईपीएल इतिहास में भी काफी प्रभाव छोड़ा है। इस लीग में आर्चर ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में की थी और तब से लेकर अब तक 40 मैचों में 48 विकेट झटक चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8 से कम का है। इसके अलावा निचले क्रम में उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में वह किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर पर दांव लगा सकती हैं।

Ad

3. दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल में अब तक खिताब से दूर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए खुद को नए तरीके से तैयार करने की योजना बना ली है। इसी वजह से पूरा कोचिंग स्टाफ बदला जा चुका है, साथ ही कप्तान ऋषभ पंत भी रिलीज कर दिए गए हैं। दिल्ली को अगले सीजन के लिए एक जबरदस्त तेज गेंदबाज की जरूरत होगी। उनके लिए पिछले कुछ सीजन में एनरिक नॉर्खिया यह काम कर रहे थे लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। ऐसे में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर एक अच्छी खरीद हो सकते हैं। आर्चर के पास पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करने की काबिलियत है।

2. पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो ही अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनके पास सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू है। ऐसे में एक नए सिरे से शुरुआत करने को देख रही पंजाब किंग्स की नजर कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ने पर होगी। उनके लिए जोफ्रा आर्चर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। पीबीकेएस ने अपने प्रमुख विदेशी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को रिटेन नहीं किया है। इसी वजह से जोफ्रा पर दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है।

1. राजस्थान रॉयल्स

जोफ्रा आर्चर पर राजस्थान रॉयल्स की भी नजर हो सकती है। राजस्थान फ्रेंचाइजी ने अपने प्रमुख विदेशी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उनके लिए आर्चर भी एक विकल्प हो सकते हैं। इस गेंदबाज ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी। ऐसे में दोनों का नाता एक बार फिर से जुड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications