भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि इमोशन है। देश की हर गली में क्रिकेट के फैंस मिलते हैं और इनमें से कई गली क्रिकेट के महारथी भी होते हैं। ऐसे ही एक फैन की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का एक्शन कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।उबैद खान नाम के इस फैन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो कुलदीप यादव के बॉलिंग एक्शन की कॉपी कर रहे। उबैद इसमें कुलदीप की बिल्कुल सही तरीके से नकल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक फैन ने शेयर करते हुए लिखा था कि यह वीडियो कुलदीप यादव तक पहुंचनी चाहिए। उबैद की इस वीडियो को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी किया और साथ ही कुलदीप यादव को इसमें टैग भी किया है। View this post on Instagram Instagram Postदिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि इस फैन ने काफी हद तक कुलदीप की कॉपी की है और उन्हें उनके टैलेंट के लिए जरूर पहचान मिलनी चाहिए। वहीं कुछ और फैंस का कहना है कि भारत में इस तरह के टैलेंट की कमी नहीं है और हर गली में एक ऐसा खिलाड़ी है जो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहता है।बता दें, कुलदीप यादव इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं। चटगांव में हो रहे पहले टेस्ट मैच में वो भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं। इस मैच में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत की पहली पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए।वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। उन्होंने 10 ओवरों में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने केवल 33 रन दिए और साथ ही मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, नुरुल हसन और तैजुल इस्लाम को आउट किया। उनके प्रदर्शन के चलते भारत इस मैच में अच्छी पकड़ बना चुका है। दूसरे दिन के खेल के अंत तक बांग्लादेश टीम 133 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी है और 271 रनों से पीछे चल रही है।