New Zealand Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिला लेकिन DLS की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 291/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 30.1 ओवर में 122/5 का स्कोर बना लिया था लेकिन फिर बारिश आ गई और डीएलएस के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सदरलैंड ने अपनी पारी से खास रिकॉर्ड भी बना दिया और वह नंबर 5 या उससे नीचे लगातार दो वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। एनाबेल सदरलैंड ने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतकटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और एकसमय स्कोर 110/4 हो गया था लेकिन एक बार फिर पारी को संभालने का काम एनाबेल सदरलैंड ने किया। टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक जड़ने वाली सदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखी और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस खिलाड़ी ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से रन बटोरते हुए 78 गेंदों में शतक भी जड़ दिया। सदरलैंड ने 81 गेंदों में 105 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा ने भी 34-34 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से मोली पेनफोल्ड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाईलक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को छठे ओवर में 22 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा और सूजी बेट्स 4 रन बनाकर चलती बनीं। उनकी जोड़ीदार बेला जेम्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर 27 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान सोफी डिवाइन के बल्ले से 15 रन आए, वहीं एमेलिया केर ने 55 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। ब्रूक हॉलिडे सिर्फ 7 रन ही बना सकीं। वहीं खेल जब रुका तब मैडी ग्रीन 26 और लॉरेन डाउन खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।