Faf Du Plessis Fitness Update: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांचक सफर जारी है। जहां एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल के इस रोमांचक सफर के बीच दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डू प्लेसी की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। फाफ डू प्लेसी रविवार को एक बार फिर से घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेल सके और उन्हें बाहर रहना पड़ा।
फाफ डू प्लेसी ने अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा बयान
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 मैच खेल चुकी है। जिसमें फाफ डू प्लेसी सिर्फ 3 मैच खेल सके हैं। वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे। फाफ के ना खेलने की वजह से टीम के फैंस भी निराश हैं। इसी बीच प्रोटियाज दिग्गज ने अपनी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वो कब तक फिट होकर फिर से लौट सकेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डू प्लेसी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को मिस करने को लेकर कहा कि,
"दुर्भाग्य से, साथी खिलाड़ियों ने मुझे पिछले मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया और मैंने फील्डिंग भी की, जिसका मुझे अब यहाँ खड़े होकर पछतावा हो रहा है। मैं स्पाइक्स नहीं पहन रहा हूँ। बल्कि पैंटकाल्फ पहन रहा हूं।"
फाफ ने जताया भरोसा, अगले हफ्ते तक कर लूंगा वापसी
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
"पिछले 3 सालों में मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूँ कि मैं टूर्नामेंट को पूरा कर पाया हूं और चोट के कारण बाहर नहीं हुआ हूं। यह मेरे लिए एक नया आधार है जहाँ आप 100% फिट होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप वहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। आप में सक्षम व्यक्ति जल्द से जल्द वापसी करना चाहता है। लेकिन धैर्य के साथ खेल रहा हूँ। उम्मीद है कि मैं अगले हफ्ते तक यह कर लूंगा और टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज के लिए तैयार हो जाऊंगा।"
आपको बता दें कि अब दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मैच 16 अप्रैल को खेलना है। जहां उनका सामना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। फैंस को उम्मीद है कि वो इस मैच में फिट होकर लौट आएंगे।