IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें खराब फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट की जगह RCB के लिए ओपनिंग करने का मिल सकता है मौका

Neeraj
India v England - 2nd T20I - Source: Getty
India v England - 2nd T20I - Source: Getty

RCB opening options beside Phil Salt: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी पहली ट्रॉफी की खोज कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) लगभग हर सीजन ही एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश करती है। लीग के 18वें सीजन से पहले भी RCB ने एक मजबूत टीम बनाने की पूरी कोशिश की है। RCB की टीम में हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी देखने को मिली है और RCB ने इस बार इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है। ये सभी खिलाड़ी काफी तेजी से रन बनाते हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में लगातार फेल हो रहे फिल साल्ट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ायी होगी। एक नजर डालते हैं टीम में मौजूद उन 3 बल्लेबाजों पर जिन्हें साल्ट की जगह ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।

Ad

#3 स्वास्तिक चिकारा

UP टी-20 लीग 2024 में 12 मैचों में 499 रन बनाने वाले स्वास्तिक का स्ट्राइक-रेट लगभग 186 का रहा था। उन्होंने लीग में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। स्वास्तिक ने ही लीग में सबसे अधिक 47 छक्के लगाए थे। IPL में पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाउंड्री की साइज को देखते हुए स्वास्तिक RCB के लिए खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। उम्मीद है कि RCB इस युवा बल्लेबाज को मौका जरूर देगी।

#2 जैकब बेथेल

इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने काफी कम समय में बहुत अधिक सफलता हासिल की है। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड का भविष्य माना जा रहा है। टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बेथेल बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में फेल होने के बाद उन्हें अगले दो मैचों में मौका नहीं मिला। हालांकि, बेथेल के पास वो क्षमता है कि वह IPL जैसी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। RCB उन्हें ओपनर के तौर पर मौका देकर एक चांस ले सकती है।

#1 देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल ने अपने IPL करियर की शुरुआत RCB के साथ ही की थी। इस टीम में उन्हें लगातार ओपनिंग करने का मौका मिला था और यहीं से उन्होंने अपना नाम बनाया था। हालांकि, इसके बाद वो जिस भी टीम में गए वहां उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला। यही वजह है कि पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक ही रहा।

एक बार फिर से वो RCB में लौट आए हैं और उनके पास अपनी खोई हुई पहचान हासिल करने का मौका भी होगा। RCB उन्हें ओपनर के रूप में पहले भी आजमा चुकी है और टीम को उनके ऊपर भरोसा है। ओपनिंग के लिए वो RCB के बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications