डेवोन कॉनवे ने हवा में उड़ते हुए लपका अद्भुत कैच, सरफराज खान को शून्य पर भेजा पवेलियन

Neeraj
डेवोन कॉन्वे के कैच ने सरफराज को खाता नहीं खोलने दिया (Photo Credit- X/@Jomboy_)
डेवोन कॉनवे के कैच ने सरफराज को खाता नहीं खोलने दिया (Photo Credit- X/@Jomboy_)

Devon Conway Unbelievable Sarfaraz Khan Catch : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे ने फील्ड पर अपनी अदभुत स्किल दिखाई है। मिडऑफ पर खड़े कॉनवे ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस कैच का नतीजा रहा कि सरफराज खान को खाता खोले बिना ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

Ad

एक हाथ से डेवोन कॉनवे ने पकड़ा अदभुत कैच

मात्र 9 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद सरफराज मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि, उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश की और अपना विकेट गंवा बैठे। सरफराज ने आगे निकलकर मिडऑफ के ऊपर से खेलने का प्रयास किया था, लेकिन बल्ला उनके हाथ में घूम गया और गेंद को वह ऊंचाई नहीं मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी।

डेवोन कॉनवे ने अपने दांयी ओर फुल स्ट्रेच डाइव लगाया और केवल एक ही हाथ से कैच को पूरा किया। जब उन्होंने गेंद को अपनी मुट्ठी में बंद किया तो वह पूरी तरह हवा में ही थे। यह कैच पूरा होते ही सोशल मीडिया पर कॉनवे की खूब तारीफ हो रही है।

Ad

न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत

बारिश के कारण पहला दिन धुल जाने के बाद दूसरे दिन का खेल समय पर शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो अब तक भारी पड़ता नजर आ रहा है। 12.4 ओवर का खेल होने के बाद मैच को बारिश आने के कारण रोका गया। हालांकि, तब तक भारत अपने तीन विकेट गंवा चुका था। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इतने ओवर खेलने के बावजूद भारत का स्कोर केवल 13 रन ही है। दो सीनियर बल्लेबाजों के साथ सरफराज का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम खुद को बैकफुट पर पा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications