Dewald Brevis in CSK Team: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां मैचों का कारवां अपने आधे सफर को पूरा करने जा रहा है। रविवार को इस सीजन का एक और डबल हेडर मुकाबले का दिन है। इससे ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स में एक खतरनाक खिलाड़ी की एन्ट्री हुई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को मुंबई इंडियंस से सामना करने जा रही है। इससे पहले टीम में एक युवा खिलाड़ी की एन्ट्री हो गई है।
CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल
जी हां... आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अचानक ही टीम में दक्षिण अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स में युवा खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह की जगह शामिल किया है। वो इस सीजन से चोट के बाद बाहर हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की तरह खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन आखिर में 21 साल के इस खिलाड़ी को टीम में आईपीएल में मौका मिल ही गया है। वो इससे पहले इस लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। जहां उन्होंने कुछ आकर्षक पारियां खेली हैं।
टी20 फॉर्मेट में ब्रेविस का रहा है बोलबाला
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। उन्हें पहली बार आईपीएल में 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। जिसके बाद वो 2023 का सीजन तो नहीं खेल सके। लेकिन 2024 में उन्हें कुछ और मैच खेलने का मौका मिला। वो इस लीग में अब तक 10 मैच खेले हैं जिसमें 10 पारियों में 230 रन बनाए हैं। हालांकि वो कोई फिफ्टी नहीं लगा सके। उनके ओवर ऑल टी20 करियर की बात करें तो डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक इस फॉर्मेट में 81 मैच खेले हैं। जिसमें करीब 145 की स्ट्राइक रेट और 26.27 की औसत से 1787 रन बनाए हैं। इस दौरान ब्रेविस के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।