'बेबी एबी' को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में मिली जगह

डेवाल्‍ड ब्रेविस को 13 सदस्‍यीय साउथ अफ्रीका इनविटेशनल स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है
डेवाल्‍ड ब्रेविस को 13 सदस्‍यीय साउथ अफ्रीका इनविटेशनल स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) और वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के बीच 28 फरवरी से दो टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। टेस्‍ट सीरीज से पहले वेस्‍टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका इनविटेशनल स्‍क्‍वाड के खिलाफ बेनोनी में तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी।

Ad

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्‍ड ब्रेविस को 13 सदस्‍यीय साउथ अफ्रीका इनविटेशनल स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका इनविटेशनल XI के बीच 21-23 फरवरी तक अनाधिकारिक तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका इनविटेशनल स्‍क्‍वाड में प्रोविंशियल खिलाड़‍ियों का मिश्रण हैं। इस टीम में युवा ब्रेविस के शामिल होने ने फैंस का ध्‍यान आकर्षित किया है, जिन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय टीम के खिलाफ पहली बार लाल गेंद क्रिकेट का अनुभव प्राप्‍त होगा।

19 साल के युवा बल्‍लेबाज की अब तक प्राथमिकता सीमित ओवर क्रिकेट रहा है। वैसे, डेवाल्‍ड ब्रेविस क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व रखने में दिलचस्‍पी रखते हैं। डेवाल्‍ड ब्रेविस के चयन से संकेत मिले हैं कि जल्‍द ही उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में मौका मिल सकता है। साउथ अफ्रीका इनविटेशनल और वेस्‍टइंडीज के बीच अभ्‍यास मैच उनकी तैयारी की पहली सीढ़ी है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

वेस्‍टइंडीज के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई वेस्‍टइंडीज की टीम तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच के बाद दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेगी। दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट 28 फरवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा व अंतिम टेस्‍ट 8 मार्च से जोहानसबर्ग में शुरू होगा।

16 मार्च से दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला वनडे ईस्‍ट लंदन में खेला जाएगा। 18 मार्च को दूसरा वनडे भी इसी स्‍थान पर खेला जाएगा। फिर तीसरा व अंतिम वनडे 21 मार्च को पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 25 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 26 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा। फिर तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 28 मार्च को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका इनविटेशनल एकादश स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

कोर्बिन बोश, डेवाल्‍ड ब्रेविस, रुआन डी स्‍वार्ट, इवान जोंस, विहान लुबे, वांडिले माकवेटू, लोंफो मोडीमोकोआने, स्‍मानगालिसो एनलेबेला, थांडो एनटिनी, ब्राइस पार्सन, जीवेशन पिल्‍लई, डेनियल स्मिथ और कोडी युसूफ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications