Fans Slams Dhanashree Verma : भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही इन दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। इस दौरान कुछ समय के लिए धनश्री ने सोशल मीडिया से दूरी भी बना ली थी, लेकिन अब वह फिर से एक्टिव हो गई हैं। हालांकि उन्होंने ट्रोलर्स से बचने का एक जुगाड़ भी निकाल लिया है और अपनी पोस्ट पर कमेंट लिमिटेड कर लिए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ज्यादा कमेंट नहीं कर पाएंगे। इन सब के बीच, धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। धनश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर देख फैंस फिर से भड़क उठे। फैंस ने धनश्री वर्मा के वीडियो पर कमेंट कर जमकर गुस्सा निकाला है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।धनश्री वर्मा पर भड़के फैंसधनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शुक्रवार शाम एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में धनश्री वर्मा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मिट्टी के बर्तन बनाती और डिजाइन करती हुई नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा ने इस वीडियो के कैप्शन में अपने मन के भाव को शेयर करते हुए लिखा कि "अपना भाग्य स्वयं बनाएं, एक समय में एक टुकड़ा। मेरी पहली मिट्टी के बर्तन बनाने की क्लास और मुझे बहुत खुशी है कि यह इतना अच्छा बना हुआ है।" View this post on Instagram Instagram Postधनश्री वर्मा को इंस्टाग्राम पर देख फैंस उन पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने धनश्री वर्मा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "फेमस होने के लिए लोग दूसरे की लाइफ बर्बाद करने में भी नहीं सोचते।" वहीं एक अन्य ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए लिखा, "आप बनाने की ट्रेनिंग क्यों ले रही हैं, जब तोड़ने में एक्सपर्ट हैं?" एक फैन ने धनश्री वर्मा पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाभी जी, आपने इसी तरह एक जिंदगी भी बर्बाद कर दी है।"धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने किए कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)