Dhanashree Verma limited comment: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में कुछ सही नहीं चल रहा है। पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा को एक साथ कैमरे के सामने देखा नहीं गया, जिसके चलते दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी थीं। लेकिन 2025 की शुरुआत में चहल और धनश्री वर्मा ने फैंस को चौंका कर दिया और एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। यहां तक कि चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री वर्मा की तस्वीरों को भी हटा दिया। इससे इन दोनों के अलग होने की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों का तलाक कंफर्म है। वहीं इन दोनों ने भी इस तरह की खबरों का खंडन नहीं किया है। इस बीच जब से तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आई हैं, फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी वजह से धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वहीं धनश्री वर्मा ने ट्रोलर्स से बचने के लिए अब नया कदम उठाया है। आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है। ट्रोलर्स से बचने के लिए धनश्री वर्मा ने उठाया बड़ा कदमधनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का मानना है कि धनश्री ने अपना करियर बनाने के लिए युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल किया है और इस लेग स्पिनर को धोखा दिया है। हालांकि धनश्री ने इस बारे में ट्रोलर्स को जबाव देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा था कि उन्होंने अपनी मेहनत और अपनी ईमानदारी से अपना नाम बनाया है। धनश्री ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए यह भी कहा था कि बिना जांच के सच जाने बिना किसी का चरित्र खराब नहीं कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं धनश्री वर्मा ने ट्रोलर्स से बचने के लिए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भी लिमिटेड कर दिया है, जिसमें अब ज्यादा लोग कमेंट नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से धनश्री के हालिया पोस्ट पर भी कम ही कमेंट देखने को मिले हैं।