Dhanashree Verma Indian dress pictures : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं जिसके चलते उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं। वहीं धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। यह तेलुगु फिल्म डांस बेस्ड है, जाहिर है कि धनश्री अपने डांस से इस फिल्म में धमाल कर देंगी। वहीं धनश्री वर्मा अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।वह अपने इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक को बेहद अच्छे ढंग से कैरी करना जानती हैं। धनश्री वर्मा कई मौकों पर अपने स्टनिंग इंडियन लुक से सबके होश उड़ा चुकी हैं। आज हम आपको धनश्री वर्मा के टॉप 3 एथनिक लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप इस शादी सीजन में ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक और ज्यादा खूबसूरत बना देगा।धनश्री वर्मा की तीन खूबसूरत एथनिक ड्रेस3. इस शादी के सीजन में आप धनश्री वर्मा की इस एथनिक ड्रेस से मिली जुली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस कम हाइट वाली लड़कियों के बजाया अच्छी हाइट की लड़कियों के लिए बेस्ट है। इस हैवी वर्क वाली ड्रेस में आप नॉर्मल ज्वैलरी ट्राई कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में धनश्री के तरह लाइटवेट क्रॉप टॉप और स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपको हैवी ज्वैलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं हैं। हल्के से मेकअप के साथ यह ड्रेस पार्टी में छा जाएगी। View this post on Instagram Instagram Post1.इस शादी सीजन आप धनश्री वर्मा के इस लहंगे को ट्राई कर सकती हैं, यह शिमर लहंगा जितना सुंदर है, उतना ही लाइटवेट है। आप हल्की ज्वैलरी के साथ भी इस लहंगे को कैरी कर सकती हैं। धनश्री वर्मा ने इस लहंगे में दुपट्टे को जिस तरह से कैरी किया है वह काफी यूनिक है। View this post on Instagram Instagram Post