Dhanashree Verma instagram post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अक्सर चर्चा में रहती हैं। धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, जिसकी वजह से वह अपने डांस संबधित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और शायद ही कोई ऐसा दिन होता हो, जिसमें धनश्री कोई पोस्ट ना करती हों।धनश्री हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती है और फैंस उनकी पोस्ट पर खूब कमेंट्स और लाइक करते हैं लेकिन कई बार अपने फैशन और मेकअप की वजह से धनश्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। लेकिन इस बार धनश्री की पोस्ट पर हार्दिक को फिर से ट्रोल कर दिया गया है।धनश्री की पोस्ट पर हार्दिक को किया टारगेटधनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन लिखा मिल्ड। फैंस धनश्री की इस पोस्ट को खूब प्यार और तारीफ कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने धनश्री की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या को टारगेट किया। एक यूजर ने धनश्री की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा 'यूजी भाई सबकुछ मम्मी के नाम कर दो।' View this post on Instagram Instagram Postधनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन का कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)भारतीय क्रिकेटर हार्दिक और नताशा के अलग होने की खबरें बहुत समय से सोशल मीडिया पर आ रही थीं, लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी थी। जिसकी वजह से फैंस को लग रहा था कि दोनों के बीच सबकुछ सही है, बस वह दोनों खुलकर नहीं बोल रहे हैं।हालांकि 18 जुलाई 2024 को अचानक हार्दिक और नताशा ने अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को बता दिया कि दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गये हैं। अभी दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है। जिसकी वजह से बेटा अगस्त्या अपनी मां नताशा के पास है। हार्दिक से अलग होते ही नताशा अगस्त्या के साथ सर्बिया चली गईं थीं।हार्दिक ने नताशा की पोस्ट पर किया था रिएक्टअभी हाल ही में हार्दिक ने नताशा और अगस्त्या की फोटो पर कमेंट किया और हार्ट इमोजी करके रिएक्ट किया था। जिसके बाद फिर से फैंस में उम्मीद जग गई है कि भविष्य में नताशा और हार्दिक एक हो सकते हैं।