Dhanashree Verma instagram post: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जहां चहल अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मैदान पर राज करते है, वहीं उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर राज करती हैं। धनश्री अपने फैंस को लगातार एक के बाद एक नए सरप्राइज दे रही हैं।धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में शनिवार शाम धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के साथ खास बात लिखी है। धनश्री को कई बार अपने पोस्ट की वजह से ट्रोल भी किया जाता है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि एक वर्ग ऐसा भी है जो उनकी उनकी सुंदरता पर फिदा है और हमेशा धनश्री के सपोर्ट में रहता है।धनश्री वर्मा ने खास कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीरधनश्री वर्मा ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर में अपनी करीब सात तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अग्रेंजी में कैप्शन लिखा, (Unbreakable spirit, unshakeable confidence) 'अटूट जज्बा, अटूट विश्वास'। धनश्री का कैप्शन देखकर लग रहा है कि वह किसी को इशारे में कुछ समझाना चाह रही हैं या फिर यह कैप्शन ट्रोलर्स के लिए भी हो सकता है। यह तो धनश्री ही जान सकती हैं कि वह किसको यह बात समझाना चाह रही हैं कि कोई भी उनको कितना रोक ले, लेकिन वह रुकने वाली नहीं हैं। फैंस धनश्री की इस पोस्ट को पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। हमेशा की तरह धनश्री को सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postधनश्री के अधिकतर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके उनकी तारीफ की है। वहीं धनश्री जब भी कोई पोस्ट करती है। फैंस हमेशा ही चहल को लेकर कमेंट करते हैं। जैसे चहल के साथ पोस्ट शेयर किया करो, चहल को समय दिया करो। इस तरह के कमेंट अक्सर देखने को मिल जाते हैं। फैंस धनश्री और चहल को अलग- अलग देखने के बजाय एक साथ देखना पसंद करते हैं।