Dhanashree Verma instagram post social media user comment: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर राज करती हैं। धनश्री अपने फैंस को लगातार एक के बाद एक नए सरप्राइज दे रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले ही उनका म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ, जिसकी क्लिप लगातार वह सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखी थीं।धनश्री लगातार फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की शाम धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर ने युजवेंद्र चहल को खास सलाह दी। धनश्री को कई बार अपने पोस्ट की वजह से ट्रोल भी किया जाता है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि एक वर्ग ऐसा भी है जो उनकी उनकी सुंदरता पर फिदा है। धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोधनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह डांस करती हुई दिख रही हैं। धनश्री के अक्सर ही डांंस के वीडियो देखने को मिलते हैं। वह अपने किलर मूव्स से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postधनश्री के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं, वहीं एक यूजर ने युजवेंद्र चहल को खास सलाह दी। यूजर ने धनश्री के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि चहल भाई अपनी सारी कमाई अपनी मम्मी के नाम कर दो।धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)मम्मी वाले मीम के वायरल होने की क्या थी वजह?दरअसल, बात उस वक्त ही है, जब हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें सुर्खियों में थीं। उस समय चर्चा थी कि हार्दिक की आधी से ज्यादा संपत्ति नताशा को मिलेगी। उसी वक्त हार्दिक का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे हार्दिक बताते हैं कि उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपनी मां के नाम कर रखी है। नियमों के अनुसार पत्नी को वही संपत्ति मिलती है जो उसके पति के नाम होती है। तब से यह मीम वायरल हुआ कि अपनी संपत्ति मम्मी के नाम कर दो।