धनश्री वर्मा के रेगुलर मेकअप टिप्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई; लगेंगी बला की खूबसूरत

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma regular makeup tips: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा लोकप्रियता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। धनश्री वर्मा बहुत जल्द तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही धनश्री वर्मा ने एक्ट्रेस जैसी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। धनश्री वर्मा सुंदरता में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। धनश्री वर्मा वेस्टर्न पहने या फिर इंडियन, हर लुक में वह बला की खूबसूरत लगती हैं। हालांकि, फैंस धनश्री वर्मा को इंडियन लुक में देखना काफी पसंद करते हैं। गौर करने वाली बात है कि धनश्री वर्मा कोई भी ड्रेस पहने, उनका मेकअप हमेशा लगभग समान ही होता है। आप भी धनश्री वर्मा के लुक से कुछ मेकअप टिप्स ले सकती हैं, वो भी फ्री में।

Ad

धनश्री वर्मा की तस्वीरों से मेकअप टिप्स

धनश्री की आंखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। चाहे धनश्री साड़ी पहनें या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस, वह अपनी आंखों को हमेशा स्मोकी लुक देती हैं और यही वजह है कि धनश्री वर्मा हर ड्रेस में और ज्यादा बोल्ड लगने लगती हैं। आई मेकअप की वजह से धनश्री वर्मा अपने हर लुक में कमाल लगती हैं। आप भी धनश्री वर्मा की तरह अपनी आई को स्मोगी लुक दे सकते हैं।

Ad

वैसे तो लिपस्टिक के हर शेड बहुत ही प्यारे होते हैं। सामान्यत: लड़कियां अपनी ड्रेस के कलर के आधार पर लिपस्टिक का शेड चुनती हैं। लेकिन धनश्री ज्यादातर न्यूड कॉफी ब्राउन और न्यूड रोज लिपस्टिक शेड को ही ट्राई करती हैं। जिस भी आउटफिट के साथ वह इन्हें कैरी करती हैं, वह बला की खूबसूरत लगती हैं। ये दोनों शेड इंडियन स्किन tone के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स हैं।

धनश्री वर्मा के बाल काफी लंबे हैं और यही उन्हें अन्य लोगों से अलग दिखाता है। अपने कमर से भी लंबे बालों को कभी बैंग्स के साथ बन बनाकर स्टाइल करती हैं तो कभी कर्ली वेव के साथ ओपन रखती हैं। धनश्री की ये काली, घनी और लंबी जुल्फें उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाते हैं। लंबे बालों को जैसे चाहे वैसे स्टाइल किया जा सकता है, और धनश्री इसका खूब फायदा उठाती हैं और हर लुक में कमाल लगती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications