Fan taunts Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा आज के वक्त में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली हैं, जिसके बाद उनके नाम के आगे एक्ट्रेस भी लग जाएगा। भले ही अभी तक उन्हें 'एक्ट्रेस' का टैग नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस वाली लोकप्रियता हासिल कर ली है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की अनबन के बाद, भले ही फैंस उन्हें दोषी मान रहे हों, लेकिन उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तलाक की खबरों के बीच, धनश्री वर्मा ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।धनश्री वर्मा ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। वहीं, एक फैन ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए युजवेंद्र चहल के लिए खास बात कही है। आपको दिखाते हैं धनश्री वर्मा की खूबसूरत तस्वीरें और फैंस का कमेंट।फैन ने धनश्री वर्मा पर कसा तंजधनश्री वर्मा ने शुक्रवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में धनश्री ने अपनी एक-दो नहीं, बल्कि ग्यारह तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में धनश्री ने ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है। ब्लैक ड्रेस में वह बेहद कातिलाना और खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। खूबसूरती के साथ-साथ धनश्री अपनी ड्रेस से भी फैंस का ध्यान खींच रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा के विरोध में भी कई कमेंट देखने को मिले। एक फैन ने धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए कमेंट किया, "आजाद कर दो चहल भाई को।"धनश्री वर्मा की पोस्ट पर फैन ने कसा तंज (photo credit: instagram/dhanashree9)धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल की शुरुआत में ही एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था। दोनों को अनफॉलो किए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, माना जा रहा है कि इनका जल्द तलाक हो सकता है।