Fan Comment Dhanashree Verma Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। मार्च के महीने में दोनों ने अपने सालों के रिश्ते को खत्म कर दिया था। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर लोग चौंक गए थे और किसी ने नहीं सोचा होगा कि इस हंसते-खेलते कपल को नजर लग जाएगी। शादी के चार साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था। वहीं तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है और धनश्री वर्मा की बात करें तो उनका फिलहाल कोई अफेयर सामने नहीं आया है। धनश्री वर्मा अपने करियर में ही व्यस्त नजर आ रही हैं। इसी बीच धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने इमोशनल कमेंट करते हुए तंज कसा।फैन ने धनश्री वर्मा पर कसा तंजशनिवार सुबह धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपना स्किन केयर रुटीन बताती हुई नजर आ रही हैं। वहीं फैंस को भी वह सलाह दे रही हैं कि समर सीजन में स्किन केयर कैसे करनी चाहिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह स्टेप टू स्टेप इसके बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postहमेशा की तरह फैंस धनश्री वर्मा को जहां प्यार दे रहे हैं वहीं ट्रोल भी कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने धनश्री वर्मा के स्किन केयर रुटीन वाले पोस्ट पर तंज कसते हुए लिखा कि दिल पर लगा हुआ दाग कैसे मिटाओगी।फैन कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद से फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, हालांकि धीरे-धीरे फैंस धनश्री वर्मा के सपोर्ट में आते जा रहे हैं। कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा बहुत जल्द फिल्मों की दुनिया में बतौर एक्ट्रेस कदम रखने वाली हैं। वो बहुत जल्द तेलुगु फिल्ममेकर दिल राजू की डांस म्यूजिकल फिल्म 'आकाशम दति वास्तव' में नजर आएंगी। इस तरह धनश्री किसी फिल्म में पहली बार एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी। हालांकि इससे पहले वो कई सारे म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।