Fan trolls Dhanashree Verma instagram post: भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें बीते लंबे समय से टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा जरूर थे। मगर उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। हाल ही में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने भी रिटेन ना करने का फैसला लिया और अब वह आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। दूसरी तरफ, युजी की पत्नी धनश्री वर्मा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी पोस्ट में अधिकतर कमेंट चहल से जुड़े देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिर से एक बार चहल और धनश्री के रिश्ते से जुड़ा मजेदार कमेंट देखने को मिला है।धनश्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टधनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से हैदराबाद में हैं। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से जाहिर होती है। धनश्री ने सोमवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी दस तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा That turmeric glow around mountains। धनश्री इन तस्वीरों में वाकई में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फैंस हमेशा ही धनश्री की खूबसूरती पर फिदा रहते हैं, इस पोस्ट में भी फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई धनश्री की तस्वीरों की तारीफ कर रहा है तो कोई उनके और चहल के रिश्ते के बारे में कमेंट कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं धनश्री की इस पोस्ट पर चहल से जुड़ा मजेदार कमेंट देखने को मिला। सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, "कभी चहल भाई के साथ ही घुमा करो, कैमरामैन के साथ ही घूमती रहती हो। हमें बर्दाश्त नही होता है, शादी चहल भाई से की है या कैमरामैन से।"धनश्री के पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)