Fans reactions on Dhanashree Verma Instagram post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। धनश्री के जल्द ही फिल्मों में नजर आने की रिपोर्ट्स हैं। बताया जा रहा है कि वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। धनश्री के डेब्यू की बात करें तो कथित तौर पर वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। जानकारी मिल रही है कि यह फिल्म डांस पर आधारित है। धनश्री वर्मा फिलहाल पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं, जिसकी वजह से निर्माताओं को इस फिल्म के लिए परफेक्ट लगी हैं। इससे पहले कई म्यूजिक एल्बम वीडियो और रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी वह नजर आ चुकी हैं। वहीं धनश्री वर्मा ने शनिवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक यूजर ने युजवेंद्र चहल से जुड़ी खास बात लिखी है।युजी का करियर खत्मधनश्री वर्मा ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कुछ तस्वीरें शेयर हैं। ये तस्वीरें उनके शूट के दौरान की हैं, वहीं उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Gratitude Hard work yes but boss DISCIPLINE & GOODWILL, Love to all who wishes well… View this post on Instagram Instagram Postफैंस धनश्री को फिल्म में डेब्यू करने के लिए इस पोस्ट के जरिए ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। हालांकि, उन्हें कुछ ने निशाना भी बना दिया। एक यूजर ने धनश्री की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि शादी के बाद से इसका करियर पीक पर है और चहल भाई का खत्म हो गया है।धनश्री के पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फिल्म निर्माताओं ने इस रोल के लिए धनश्री को चुनने से पहले कई अभिनेत्रियों के ऑडिशन लिए थे। यह एक डांस बेस्ड फिल्म है, जिसकी वजह से उन्हें धनश्री वर्मा इस रोल के लिए परफेक्ट लगीं। खबरों के मुताबिक धनश्री ने पहले ही फिल्म के कुछ सीन मुंबई में ही शूट कर लिए हैं और इसकी बाकी शूटिंग हैदराबाद में पूरा होने की संभावना है। वह पिछले काफी समय से हैदराबाद में ही हैं और शायद इसी फिल्म के शूट में व्यस्त हैं।