‘Love You...Missing You...,'धनश्री वर्मा ने खास शख्स पर लुटाया जमकर प्यार; खूबसूरत तस्वीरें देख स्पेशल पर्सन ने किया कमेंट

धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/dhanashree9)

Dhanashree Verma instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को टी20 क्रिकेट का शानदार गेंदबाज माना जाता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चहल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अपने खेल के साथ- साथ युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात चाहे खूबसूरती की हो या फिर लोकप्रियता की, धनश्री दोनों ही मामलों में बॉलीवुुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

Ad

धनश्री अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ सालों में वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं, वहीं फैंस भी धनश्री को देखना काफी पंसद करते हैं। धनश्री की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त हैं। फिलहाल धनश्री सोशल मीडिया पर एक नए रूप में नजर आ रही हैं। वहीं धनश्री ने अपनी पोस्ट पर एक खास शख्स के लिए दिल खोलकर प्यार जताया है।

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

धनश्री वर्मा ने शुक्रवार शाम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी करीब सात तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में धनश्री टेलर बनी हुई हैं, वह कपड़े सिलने वाली मशीन चला रही हैं। धनश्री ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा Tailor in the parallel universe, Always fixing & altering for everyone’s good & wellbeing।

Ad

वहीं उनकी इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट देखने को मिले। धनश्री ने भी मौका मिलते ही अपने खास शख्स पर दिल खोलकर प्यार जताया है। यह खास शख्स कोई और नहीं नेहा कक्कड़ हैं। नेहा कक्कड़ ने धनश्री की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा क्यूट (आगे इमोजी शेयर की है), धनश्री ने नेहा को टैग करते हुए कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि लव यू नेहू मिसिंग यू हेयर (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।

धनश्री वर्मा की पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)
धनश्री वर्मा की पोस्ट पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट (photo credit: instagram/dhanashree9)

धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर हैं, वह डांस संबधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अभी कुछ महीने पहले धनश्री का एक डांस नंबर (बाबू की बेबी हूं मैं) आया था। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications