अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की पारी का उठाया लुत्फ़, धनश्री वर्मा ने शेयर की तस्वीर 

अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं
अथिया शेट्टी और केएल राहुल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज भारत ने एडिलेड में खेले गए अपने चौथे मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 5 रनों से पटखनी देते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के हर मैच के दौरान भारी संख्या में भारतीय दर्शक टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं।

Ad

इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा और सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी के साथ स्टेडियम में बैठकर भारतीय टीम को सपोर्ट करती दिखाई दीं। तीनों ने मिलकर इस बेहद रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया। धनश्री वर्मा ने खुद की इन दोनों के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

धनश्री वर्मा की इंस्टा स्टोरी
धनश्री वर्मा की इंस्टा स्टोरी

बता दें, युजवेंद्र चहल को टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। वहीं केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रनों की अहम पारी खेली। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 16 गेंदों में 30 रन निकले। बांग्लादेशी टीम की बल्लेबाजी के दौरान राहुल ने लिटन दास को डायरेक्ट थ्रो के जरिये शानदार तरीके से रन आउट किया, जिसके बाद भारतीय टीम ने मैच में शानदार वापसी की।

Ad

ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

बांग्लादेश को 5 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के अब चार मैचों के बाद कुल छह अंक हो गए हैं। वहीं पांच अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर काबिज है। भारत को सुपर 12 में अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के विरुद्ध 6 नवंबर को खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications