Fan taunt Dhanashree Verma photos: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का रिश्ता खत्म हो गया है। शादी के चार साल के बाद इसी साल के मार्च महीने में दोनों का तलाक हो गया। कपल के फैंस को इतने समय बाद भी तलाक का कारण नहीं पता चला। यूजर्स का कहना है कि युजवेंद्र चहल शादीशुदा होने के बावजूद आरजे महवश को डेट कर रहे थे और धनश्री को उन्होंने धोखा दिया है। इन दोनों को हाल ही में कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया। वहीं धनश्री वर्मा इन दिनों अपने काम में व्यस्त हैं।युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की जिंदगी में खुशी आ गई है उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई है, जिससे वह एक्टिंग डेब्यू करेंगी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री वर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘आकाशम दाती वास्तव’ से करने वाली हैं। ये एक डांस बेस्ड फिल्म होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसी बीच धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी आठ सेल्फी हैं। धनश्री वर्मा की इन तस्वीरों को देख फैन ने मजेदार कमेंट कर उन पर तंज कसा है।फैन ने धनश्री वर्मा पर कसा तंजरविवार सुबह धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तमाम खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। धनश्री वर्मा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Sunday sunlit tranquility। View this post on Instagram Instagram Postवहीं फैंस, युजवेंद्र चहल संग तलाक की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलिंग की वजह से एक फैन ने तंज कसते हुए कमेंट कर लिखा कि कभी कमेंट भी पढ़ लो कितनी तारीफ हो रही है कमेंट में।फैन ने धनश्री वर्मा पर कसा तंज (photo credit: instagram/dhanashree9)धनश्री वर्मा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म से पहले धनश्री रियालिटी शो झलक दिखला जा में भी आ चुकी हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि धनश्री वर्मा बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।