'मैं बहुत उत्साहित हूं,' ओवल टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल का बड़ा बयान, धमाल मचाने को हैं तैयार

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Dhruv Jurel excited to play Oval Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला जाना है। इस मुकाबले की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। सीरीज के लिहाज से अहम मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है। एक बदलाव काफी हद तक तय नजर आ रहा है और वो विकेटकीपर ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल का है। पंत चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए और उनकी जगह एन जगदीसन को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया लेकिन इस खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद कम है। ऐसे में हमें जुरेल विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालते दिखाई दे सकते हैं।

Ad

ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया था लेकिन अब वह मुख्य भूमिका में उतरने को तैयार हैं। लॉर्ड्स में ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी तब जुरेल ने ही दोनों पारियों में उनके बाद कीपिंग की थी। वहीं यही कहानी मैनचेस्टर में भी देखने को मिली। अब जुरेल कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे और इसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं।

विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन को जुरेल ने बताया अहम

ओवल टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ध्रुव जुरेल बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जुरेल ने कई अहम चीजों पर बात की और यह भी बताया कि जब आप विदेश में अच्छा करते हैं तो आपको ज्यादा महत्व मिलता है। उन्होंने कहा,

"विदेश जाकर चुनौतियों से पार पाना हमेशा एक खास बात होती है। अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ऊंचा दर्जा देंगे, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं, बस बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहती हूं।"
Ad

जुरेल ने आगे पांचवें टेस्ट में खेलने को लेकर उत्सुकता भी जाहिर की और कहा,

"मैं खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह मैच हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं वो एक काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं जिससे टीम को जीत मिले।”

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications