3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें शायद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले

Photo Credit: Dhruv Jurel Instagram
Photo Credit: Dhruv Jurel Instagram

3 Indian Players who may warm the bench in IND vs ENG T20I Series: बीसीसीआई ने 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इस स्क्वाड की सबसे खास बात ये रही कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी इसमें चयन हुआ है, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है।

Ad

वहीं, इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें शायद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।

3. वाशिंगटन सुंदर

25 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन शायद सुंदर पूरी सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आएंगे। दरअसल, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का प्लेइंग 11 में चयन होगा, जो कि टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं। ऐसे में सुंदर के लिए टीम में जगह नहीं बन पाएगी।

2. ध्रुव जुरेल

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है टीम की पहली पसंद संजू सैमसन होंगे, जिन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया था। सैमसन टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे थे। सैमसन अगर सीरीज के दौरान चोटिल होते हैं, तभी जुरेल की प्लेइंग 11 में जगह बन पाएगी। जुरेल ने अब तक सिर्फ 2 टी20 खेले हैं, जिसमें वो 6 रन बना पाए हैं।

1. रवि बिश्नोई

इस लिस्ट में रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल है। इस बात में कोई शक नहीं है कि बिश्नोई एक कमाल के स्पिन गेंदबाज हैं। लेकिन प्लेइंग 11 में प्रमुख स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को पहले मौका दिया जाएगा। IPL 2024 के बाद से चक्रवर्ती एक के बाद एक दमदार परफॉरमेंस दे रहे हैं। वहीं, हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह सबसे ज्यादा विकेट (18) लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications