Rishabh Pant IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। बुधवार को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होने वाले ऋषभ पंत के अब पूरी सीरीज से बाहर होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि ऋषभ के दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें डॉक्टर ने कम से कम छह तक आराम की सलाह दी है। ऐसे में पंत का 31 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट में खेलना संभव नहीं है।इसी वजह से भारतीय टीम के सामने ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत की कमी को पूरा करने की चुनौती होगी। हालांकि, कुछ खिलाड़ी हैं जो ये काम कर सकते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 प्लेयर का जिक्र करने जा रहे हैं।1. ध्रुव जुरेल इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ मौजूद ध्रुव जुरेल का है। जुरेल ने लॉर्ड्स में भी ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कीपिंग की थी और काफी अच्छा काम किया था। हालांकि, बल्लेबाजी में उन्हें भारत के लिए टेस्ट में जलवा दिखाने का मौका उतना नहीं मिला है लेकिन वह कई मौकों पर भारत ए और घरेलू क्रिकेट के मैचों में साबित कर चुके हैं कि उनके बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत है। ऐसे में पंत की कमी को पूरा करने के लिए जुरेल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।2. ईशान किशन इस लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन का है। ईशान अभी आधिकारिक रूप से स्क्वाड में शामिल नहीं हैं लेकिन रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्हें ओवल टेस्ट के लिए पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर ईशान एक अच्छे विकल्प होंगे, क्योंकि वह हाल ही में काउंटी में खेल रहे थे और इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बिठा लेंगे। उनका बल्लेबाजी फॉर्म भी अच्छा है और वह विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं।3. केएल राहुल भारत के पास एक विकल्प केएल राहुल भी हैं। राहुल व्हाइट बॉल क्रिकेट में नियमित रूप से कीपिंग करते हैं और उन्होंने काफी समय पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए यह जिम्मेदारी उठाई थी। हालांकि, अगर राहुल विकेटकीपिंग करते हैं तो फिर भारत को ऋषभ पंत की जगह एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में खिलाना होगा। ऐसे में करुण नायर को फिर मौका मिल सकता है।