Digvesh Rathi Celebration Reason: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं। दिग्वेश राठी के भाई से जब उनके सेलिब्रेशन के पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि वो ऐसा किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं करते, बल्कि ऐसा करने से उन्हें प्रेरणा मिलती है।
सनी ने यह भी कहा कि उन्हें दिग्वेश द्वारा इस तरह से सेलिब्रेशन मनाने से कोई दिक्कत नहीं है, बस वह किसी अन्य खिलाड़ी का अपमान न करें। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सनी राठी ने बताया,
"मैंने दिग्वेश से इस बारे में पूछा। उसने मुझे बताया कि इससे उसे प्रेरणा मिलती है। मैंने कहा, 'ठीक है, अगर इससे तुम्हें बेहतर खेलने में मदद मिलती है, तो ठीक है, लेकिन किसी खिलाड़ी का अपमान मत करो। वह किसी का ध्यान आकर्षित करने के इरादे ऐसा नहीं कर रहा है। वह हाल ही में सोशल मीडिया पर भी नहीं था। यहां तक कि अपना व्हाट्सएप स्टेटस भी अपडेट नहीं करता था। वह कहता था, 'जब तुम्हारे पास स्टेटस ही नहीं है तो स्टेटस अपडेट का क्या मतलब है?"
दिग्वेश के करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए सनी ने बताया कि दिग्वेश को दिल्ली के कई क्लबों से कॉल आते थे और उस वाकये को भी याद किया जब वह दिल्ली में एक अकादमी का हिस्सा बनने के बाद वो दो साल तक बेंच पर बैठे रहे। निर्णायक मोड़ तब आया जब भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया ने उन्हें एक घरेलू मैच में देखा और उन्हें अपनी अकादमी में ट्रेनिंग के लिए बुलाया।
सनी ने इस संदर्भ में बताया,
"उसे (दिग्वेश) दिल्ली के अलग-अलग क्लबों से कॉल आते थे और वह जिस भी टीम में जगह खाली होती थी, उसके लिए खेलता था। एक समय पर, मैंने उसे पीरागढ़ी की एक प्रतिष्ठित अकादमी में 2,500 रुपये प्रति महीने की फीस पर दाखिला दिलाया था, लेकिन उन्होंने उसे दो साल तक बेंच पर बैठाए रखा। लेकिन एक बार विजय दहिया ने उसे एक घरेलू मैच में देखा, तो दिग्वेश को उनका समर्थन मिला। दहिया ने उसे अपनी मोरी गेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए बुलाया।"
बता दें कि LSG ने दिग्वेश को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था और अब तक सीजन में खेले 7 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। दिग्वेश अपने प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।