सिनेमा और क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है क्योंकि फिक्शन की दुनिया के एक्टर क्रिकेट प्लेयर्स को भी किसी रियल हीरो से कम नहीं समझते हैं। कई महीनों से बॉलीवुड की फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आ रही थीं लेकिन पिछले महीने 25 जनवरी को रिलीज हुई किंग खान यानी कि शाहरुख खान की मूवी पठान ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। अब इसी फिल्म को लेकर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी एक ट्वीट किया है।दरअसल दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब दे रहे रहे और इसी दौरान उनसे एक फैन ने पूछा कि पठान देखी? इसका जवाब कार्तिक ने हाँ में दिया और खुद को शाहरुख़ खान का बड़ा प्रशंसक भी बताया। उन्होंने फैन के ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा,हाँ, पठान पसंद आई। शाहरुख़ का बड़ा प्रशंसक, उनके लिए शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।DK@DineshKarthikYes . Loved pathaan . Biggest admirer @iamsrk Only good wishes and love for him #AskDK twitter.com/ashutoshsonkar…Ashutosh Sonkar@ashutoshsonkar@DineshKarthik #askdk saw #Pathaan ?5460984@DineshKarthik #askdk saw #Pathaan ?Yes . Loved pathaan . Biggest admirer @iamsrk Only good wishes and love for him 💞#AskDK twitter.com/ashutoshsonkar…इस फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और अब तक यह फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं आपको बता दें जिस दिन पठान मूवी रिलीज हुई थी, उस दिन भी दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट के माध्यम से शाहरुख खान को बधाई दी थी और लिखा था, मैं इस फिल्म की सफलता की कामना करता हूं।दिनेश कार्तिक के अलावा शाहरुख खान की इस फिल्म को हाल ही में भारतीय टीम के कई और खिलाड़ियों ने भी देखा था, जिसकी कुछ तस्वीरें भी आईं थी।वीरेंदर सहवाग ने भी देखी पठान मूवीभारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी पठान मूवी देखने से खुद को रोक नहीं पाए। सिनेमा हॉल में इस मूवी को देखते हुए सहवाग अपने सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस मूवी की जमकर तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,फिल्म पठान का मजा लेते हुए, क्या मस्त टाइमपास फिल्म बनाई है।