भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। अपने करियर में कार्तिक ने काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। लम्बे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्तिक ने अपने प्रदर्शन के दम पर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह बनाई थी। हालाँकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। 37 वर्षीय यह दिग्गज वर्तमान समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा है और कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।हाल ही में कार्तिक ने दिल्ली में खेले जा रहे, दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान ट्विटर पर #AskDk सेशन जरिये के फैंस से सवाल पूछने को कहा। इस दौरान कार्तिक ने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन के दौरान एक यूजर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज से पूछा,आपको अब तक सबसे मजेदार क्रिकेटर कौन मिला है?जवाब में कार्तिक ने लिखा,अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के आसपास होना मज़ेदार है। ऐसे ही रोहित शर्मा हैं। DK@DineshKarthikArshdeep Singh and Ravi bishnoi are funny to be around So is Rohit Sharma twitter.com/RO_SKY_FAN45/s…®️ohit☄Su®️ya Fanclub India@RO_SKY_FAN45@DineshKarthik Who is the most funniest cricketer you've ever met?#AskDK183772@DineshKarthik Who is the most funniest cricketer you've ever met?#AskDKArshdeep Singh and Ravi bishnoi are funny to be around So is Rohit Sharma twitter.com/RO_SKY_FAN45/s…गौरतलब है कि कार्तिक ने अपने जवाब में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं लिया जिसे देखकर कई फैंस को हैरानी भी हुई। चहल टीम इंडिया के सबसे शरारती खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि अक्सर सभी की खिंचाई करते हुए दिखाई देते हैं।ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटीवहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72* रन) की बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर अपनी पहली पारी में 263 रन बनाये। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। जवाबी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे।