दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल की क्षमता को लेकर कही बड़ी बात

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बयान दिया है। गिल को लेकर कार्तिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनमें काफी क्षमता है। कार्तिक ने न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर सबसे छोटे प्रारूप के लिए गिल का चयन होने पर यह बात कही। इससे पहले गिल को सबसे छोटे प्रारूप में जगह नहीं मिली थी।

Ad

क्रिकबज के अनुसार कार्तिक ने कहा कि आपको बस यह महसूस होता है कि इस क्षमता का खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में भारत के लिए नहीं खेल रहा लेकिन उनका होना अनिवार्य है। दो चीजें होती हैं। पहली यह है कि भारत में प्रतिस्पर्धा अधिक है और दूसरी यह है कि टीम में आने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है। वह पिछले कुछ महीनों में अच्छा कर रहे हैं।

कार्तिक ने कहा कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए रन बनाने से शुभमन गिल को मोमेंटम मिला है। कार्तिक ने कहा कि गिल के लिए जो भी प्रशंसा हम करते हैं, वह काफी नहीं है। इससे पता चलता है कि हम उनसे कुछ बड़ा करने की उम्मीद कर रहे हैं। वह गुजरात टाइटंस के लिए एक बड़ी रकम के खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपनी ताकत दिखाई है।

गौरतलब है कि गिल ने समय-समय पर घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है। आईपीएल में भी वह धाकड़ रहे हैं। इसके अलावा भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में भी वह खेलते हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण गिल नहीं आ पाए लेकिन उनकी क्षमता पर कभी किसी को शक नहीं रहा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। पूरे दिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया। दोनों टीमों को इससे निराशा जरूर हुई है लेकिन सीरीज में अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications