दिनेश कार्तिक ने टी20 प्रारूप में आए बदलाव को लेकर दिया बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ने 15 सालों में आए बदलाव का जिक्र किया है
दिनेश कार्तिक ने 15 सालों में आए बदलाव का जिक्र किया है

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने स्वीकार किया है कि 2006 की तुलना में टी20 क्रिकेट अब पूरी तरह से अलग है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि भारतीय टीम के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दिनेश कार्तिक खेले थे। इस समय कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं।

Ad

बीसीसीआई की वेबसाईट पर अपलोड एक वीडियो में कार्तिक ने कहा कि लगभग डेढ़ दशक हो गया इसलिए बहुत सी चीजें बदल गई हैं। यह जानकर अच्छा लगता है कि पहला टी20 आपने भारत के लिए खेला और फिर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आकर खेलना अच्छा है। इस प्रारूप में पंद्रह साल पहले जो चीजें थी, वे बदल गई हैं।

कार्तिक ने कहा कि तथ्य यह है कि मैं इसका हिस्सा रहा हूं और इसे विभिन्न चरणों में विकसित होते देखा है। यह पहले की तुलना में पूरी तरह से अलग जानवर की तरह है। अभी भी इसके आस-पास रहकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने से शानदार तरीका नहीं है। भारत का प्रतिनिधित्व करना मायने रखता है और मैं यहाँ आकर भाग्यशाली हूँ।

2019 विश्व कप में कुछ खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर होने के बाद कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वापसी की। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन किया। कार्तिक ने इस सीजन 183 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज में भारतीय टीम पीछे चल रही है। शुरुआती दो मैचों में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications