श्रेयस अय्यर ने इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की काफी धुनाई की थी, दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v South Africa - Third Test: Day 5
Australia v South Africa - Third Test: Day 5

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन (Nathan Lyon) को ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर नाथन लियोन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो फिर ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज हार भी सकता है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी कि वो लियोन के ऊपर दबाव बनाकर रखें। कार्तिक ने उदाहरण के जरिए बताया कि किस तरह से श्रेयस अय्यर ने नाथन लियोन के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया था।

Ad

दिनेश कार्तिक के मुताबिक नाथन लियोन की ऑफ स्पिन भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकती है। हालांकि अगर भारतीय बल्लेबाजों ने उनके ऊपर दबाव बना लिया तो फिर मैच का नतीजा अलग हो सकता है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन लियोन के रूप में एक वर्ल्ड क्लास स्पिनर है। नाथन लियोन के ऊपर भी काफी ज्यादा दबाव रहेगा क्योंकि उन्हें ये पता है कि ये ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड है। उनकी गेंदबाजी से ही मैच का भविष्य तय होगा। उनकी तरफ से एक खराब सेशन और मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल जाएगा। ये दबाव झेलना बहुत ही मुश्किल होता है।

श्रेयस अय्यर ने नाथन लियोन के खिलाफ काफी रन बनाए थे - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने बताया कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के 2016/17 के भारत दौरे पर टूर मैच में श्रेयस अय्यर ने नाथन लियोन के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी की थी। अय्यर ने 210 गेंद में 202 रन बना दिए थे। नाथन लियोन ने 28.5 ओवर में 162 रन दे दिए थे और उनका इकॉनमी रेट काफी खराब था। कार्तिक ने आगे कहा,

श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में नाथन लियोन की जमकर धुनाई की थी। जब दबाव होगा तब लियोन को बेहतर करना होगा। ये मुकाबले भारत में ही हैं और इसी वजह से बल्लेबाजों को ऑफ स्पिन अच्छी तरह से खेलना होगा और अपने ऊपर विश्वास रखना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications