भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में भारतीय टीम की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है। दिनेश कार्तिक ने इसको लेकर एक तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।दिनेश कार्तिक इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और कमेंट्री में बिजी हैं। ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। कार्तिक ने अपना किट बैग शेयर किया और हैशटैग में लिखा "बस ऐसे ही कह रहा था।"ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर इयोन मोर्गन का चौंकाने वाला बयान😋 #justsaying pic.twitter.com/zX3ValErDc— DK (@DineshKarthik) July 15, 2021दरअसल पहले ये खबरें आईं कि ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उसके बाद ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेट कर दिया गया है क्योंकि वो उन खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे जो कोरोना का शिकार हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास विकेटकीपर्स को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। साहा और पंत के बाद केवल के एल राहुल ही ऐसे बचते हैं जो कीपिंग कर सकते हैं। हालांकि टेस्ट मैचों में उन्हें विकेटकीपिंग का अनुभव नहीं है।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक ऋषभ पंत पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन में हैं। वो भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जा पाएंगे। इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इंडियन टीम को एक लेटर लिखकर सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने की सलाह दी थी। हालांकि अब ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है।ऋषभ पंत अपने दोस्तों के साथ यूरो 2020 का मैच देखने गए थे। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से फैंस हैरान हैं।ये भी पढ़ें: आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया है