SL vs IND: विराट कोहली वनडे सीरीज में क्यों हुए फ्लॉप? दिनेश कार्तिक ने बताई बड़ी वजह 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
विराट कोहली के लिए वनडे सीरीज काफी निराशाजनक रही

Virat Kohli poor performance: श्रीलंका के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी और उसका 27 साल से जीतने का सिलसिला खत्म हो गया। इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी हार के लिए जिम्मेदार रही, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अन्य सभी का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम में विराट कोहली भी शामिल थे लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा और उनके लिए श्रीलंका के खिलाफ औसत के लिहाज अब तक की सबसे खराब वनडे सीरीज रही।

Ad

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में संघर्ष करने वाले विराट कोहली का बल्ला श्रीलंका में शांत रहा और ऐसा लग रहा था कि वह काफी समय बाद मैदान में नजर आ रहे हों। उन्हें श्रीलंकाई स्पिनर्स ने जमकर तंग किया और तीनों ही मैच में कोहली एलबीडबल्यू आउट हुए। इस दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया और उन्होंने तीन पारियों में 19.33 की साधारण औसत से 58 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रहा। खराब प्रदर्शन के कारण कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है।

हालांकि, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बताया की आखिरी क्योंकि विराट कोहली समेत अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका की पिच को बताया मुश्किल

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह विराट कोहली का बचाव नहीं कर रहे हैं लेकिन कई बार श्रीलंका में बल्लेबाज के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हो जाती हैं। क्रिकबज पर 'HeyCB with DK' के एपिसोड 9 में दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका के भारत दौरे को लेकर बात की और कहा,

"सबसे पहले यह मानना होगा कि इस सीरीज में स्पिन खेलने के लिए एक कठिन पिच रही है। चाहे वह विराट कोहली हों, चाहे रोहित शर्मा हों, या कोई और। लगभग 8 से 30 ओवरों के बीच हल्की नई गेंद के साथ खेलना आसान नहीं है। इसके बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। इस तरह की पिचें आपको ज्यादा नहीं मिलेंगी, लेकिन स्पिनरों को खेलने के लिए यह एक कठिन पिच रही है। मैं यहां विराट कोहली का बचाव नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि स्पिन खेलना बहुत कठिन था।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications