भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी हाल ही में वैलेंटाइन-डे के मौके पर अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ दूसरी बार शादी की थी। उदयपुर में हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में परिवार वालों के अलावा क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के कई लोग शामिल हुए थे। इसमें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल का नाम भी शामिल है। 21 फरवरी को कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शादी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं।बता दें कि हार्दिक ने नताशा के साथ ईसाई और हिन्दू धर्म के हिसाब से दो बार अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ इस शादी में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने जमकर मस्ती की। कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें की हैं और बताया कि उन्होंने परिवार के साथ काफी एन्जॉय किया।तस्वीरों को साझा करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,इसमें बहुत मजा आया। एक अद्भुत जीवन के लिए हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को मेरा ढेर सारा प्यार। View this post on Instagram Instagram Postइस पोस्ट पर फैंस भी अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप भी लगे हाथ हार्दिक-नताशा की तरह फिर से शादी कर लो।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं दिनेश कार्तिकगौरतलब है कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस समय भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है और कार्तिक इसमें इंग्लिश कमेंटेटर के रूप में जुड़े हुए हैं। फैंस को कार्तिक की कमेंट्री का अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है और वो भी इसे एन्जॉय कर रहे हैं। कमेंट्री के दौरान कार्तिक अपने शुरुआती दिनों के कई किस्से भी फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं।