भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर मौसम के जानकार बने हैं और उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के चौथे दिन के मौसम का हाल सीधा मैदान से सोशल मीडिया के जरिये जारी किया है। दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि फ़िलहाल मैच को लेकर अच्छे संकेत नहीं है और साथ ही इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए मैदान पर हो रही बारिश का एक वीडियो भी शेयर किया है।यह भी पढ़ें - ''चेतेश्वर पुजारा की तकनीक के कारण दूसरे बल्लेबाज आउट हो सकते हैं''दिनेश कार्तिक ने मैदान में स्थित हिल्टन होटल से फोटो कैप्चर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि माफ़ कीजिये, फ़िलहाल मैदान का दृश्य अच्छा नहीं है और उन्होंने कैप्शन में भी लिखा कि अभी तो मैच को लेकर अच्छा टाइम नहीं। दिनेश कार्तिक मैदान पर हो रही बारिश और मौसम को लेकर कह रहे है कि शायद ही आज मैच नहीं होगा क्योंकि मौसम साफ़ नहीं और सुबह से बारिश हो रही है। साउथैम्प्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन आज पूरे दिन ओवरकास्ट कंडीशन देखने को मिलेगी और इसी वजह से रोशनी कम रहेगी। 21 जून का तापमान 14 डिग्री के आसपास का रहेगा।Not great atm 🤕 pic.twitter.com/8Cf9tOvNlw— DK (@DineshKarthik) June 21, 2021दिनेश कार्तिक ने मैच के पहले ही दिन से मौसम की जानकारी ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान दर्शकों ने उन्हें वेदरमैन का नाम दिया, जो मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर मौसम की सही जानकारी देते हुए नजर आये हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक मीम ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें वह एक फोटो में मौसम का हाल बताने वाले रिपोर्टर बने हुए, तो दूसरी तरफ उन्होंने अपना साउथैम्प्टन मैदान पर खड़े हुए का एक फोटो डाला हुआ है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईसीसी की तरफ से कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। Same energy... #WTCFinal2021 pic.twitter.com/amgAeJ7dWD— DK (@DineshKarthik) June 21, 2021यह भी पढ़ें - WTC फाइनल मुकाबले का चौथा दिन हो सकता है बारिश के नाम, जानिये पूरे दिन के मौसम का हाल