दिनेश कार्तिक को मिली कप्तानी, इस टीम के लिए प्रमुख टूर्नामेंट में निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी 

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बारे में अगर आप ऐसा सोचने लगे हैं कि अब आपको सिर्फ कमेंट्री करते हुए ही दिखाई देंगे, तो ऐसा नहीं है। कार्तिक एक बार फिर आपको कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल, तमिलनडु टीम ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2023-24) के लिए इस अनुभवी खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और फाइनल 16 दिसंबर को खेला जायेगा।

Ad

तमिलनाडु के खिलाड़ी ने सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट में आखिरी बार अपने राज्य के लिए कप्तानी 2021 में की थी। आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु ने गुरुवार को सिर्फ कप्तान का ऐलान कियाा लेकिन स्क्वाड का ऐलान बाद में किया जायेगा।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर ने की थी कप्तानी

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में वॉशिंगटन सुंदर ने तमिलनाडु टीम का नेतृत्व किया था। इस बार सुंदर के वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद है, इसी वजह से उनको कप्तान नहीं बनाया गया है।

Ad

आपको बता दें कि पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र से हार गई थी। इस टीम ने आखिरी बार 2016-17 सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि, यह टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, क्योंकि इस टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है। ऐसे में दिनेश कार्तिक के वापस आने से टीम को अपने जीत वाले दिनों में वापस जाने की उम्मीद होगी।

तमिलनाडु ने जब पिछली बार जब यह ट्रॉफी जीती थी, उस वक्त दिनेश कार्तिक का काफी योगदान रहा था। उस टूर्नामेंट में कार्तिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक इस बार भी अपनी टीम के लिए कुछ खास कमाल कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications